244505108_114619230985928_3373392669383699420_n
244363337_1252267775245892_9040228430266007387_n
244334066_1252267725245897_7297976730510845306_n
previous arrow
next arrow

अध्यक्ष एवं संस्थापिका का परिचय

शशी बाला गंगवार का जन्म जनपद बदायूं के अंतर्गत ग्राम गुलडिया में दिनांक 1 दिसंबर 1959 को एक संपन्न पररवार में हुआ था। इनकी उच्च शिक्षा जनपद बदायूं के नेहरू मेमोरियल डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई आपको विद्यार्थी जीवन से ही समाज सेवा करने का जुनून था। यहां तक कि शिक्षा के दौरान अपनी पुस्तकों को गरीब असहाय लोगों को देकर शिक्षा के क्षेत्र में उनको आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरणा देती रही यूं तो शशि बाला गंगवार जी का वैवाहिक जीवन विषम परिस्थितियों से गुजरा पति के स्वर्गवास के उपरांत राजकीय सेवा में आने के पश्चात भी समाज सेवा को उन्होंने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा उनकी हमेशा यही इच्छा रही कि वह पूर्णतया समाज सेवा एवं निर्धन लोगों के लिए शिक्षा के अवसर तैयार करने हेतु प्रयास कर सके इसी कड़ी कड़ी में जन कल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट की स्थापना की गई वर्तमान में आप कई बच्चों को अपने पास रखकर शिक्षा एवं रहने खाने की व्यवस्था कर रही है तथा अच्छे एवं उच्च शिक्षा का प्रयास आगे भी जारी रहेगा इसी उद्देश्य से ट्रस्ट चलाया जा रहा है.