जनकल्याण जन उत्थान सेवा संस्थान के कार्य क्षेत्र

1. गरीब असहाय बच्चों एवं किशोरियों को शिक्षा योग के लिए जागरूक करना. सेवा एवं सहायता कार्यक्रमों का सर्व कल्याण हेतु समाज एवं राष्ट्रहित में समझ आवश्यक संचलन करना
2. समाज के पिछड़े एवं वंचित छात्रों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विभिन्न शिक्षण कार्यक्रम चलाना शिक्षा योग शिविर लगाना निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराना.
3. भारत की एकता अखंडता की रक्षा करना व समस्त भारत मे बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देना।
4. सर्व समाज के लाचार अति गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों की सहायता हेतु अन्न भोजन वस्त्र औषधियां आदि अति आवश्यक सामग्री निशुल्क वितरण करना तथा अनाथ गरीब कन्या के विवाह संस्कार हेतु सहायता करना।
5. समाज के कल्याणार्थ समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर निर्धन वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए शिक्षा व्यवस्था व अन्य कल्याणकारी योजनाएं आयोजित/संचालित करना, ग्रामीण लोगों के बीच घातक बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करना और उन्हें दवाइयां वितरित करना।
6. उपरोक्त कार्यक्रम, को पूरा करने के लिए केंद्र/राज्य/अदशासकीय /निकायो/क्लब/बैंक/जनप्रतिनिधियों से दान अनुदान श्रण चंदे आदि प्राप्त करना.
7. बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए किताब कॉपी व शिक्षा कपड़े आदि से संबंधित सभी प्रकार की चीजों को मुहैया करना तथा उनको देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने और भौतिक व नैतिक शैक्षिक आधुनिक विकास पर आधारित मूल्यवान जीवन बनाने हेतु कार्य करना
8. समाज के जन कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं निस्वार्थ भाव से नियम अनुसार संचालित करना
9. योग शिविर का आयोजन कर जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना एवं योग से जीवन को निरोग एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करना
10. पर्यावरण से संबंधित कार्य करना
11. वृक्षारोपण करना तथा जरूरतमंदों के लिए वृक्षों की पौध उपलब्ध करना व उनकी जानकारी देना
12. समय-समय पर बैठक व सम्मेलन और अन्य समारोह का आयोजन करना
13. सरकार द्वारा वित्तीय एवं गैर वित्तीय संस्थाओं द्वारा दी जा रही वित्तीय तथा अन्य प्रकार से प्रदान की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करना तथा गैर सरकारी संगठनों, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों बैंकों और किसी भी अन्य कानूनी इकाई व व्यक्ति सिद्धांत अनुदान उपाय और विश्वास की वस्तु की प्राप्ति के लिए अचल संपत्तियों को प्राप्त करना।