जनकल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट द्वारा महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शशि बाला गंगवार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमें सत्य, अहिंसा और सरल जीवन का मार्ग दिखाया, वहीं शास्त्री जी ने अपने आदर्शों और निष्ठा से पूरे देश को “जय जवान, जय किसान” का अमूल्य संदेश दिया। ये दोनों महापुरुष हमें कठिनाइयों से घबराए बिना आगे बढ़ने और समाज की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े सभी बच्चे और सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी कहानियाँ सुनीं और उनसे सीख लेकर अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।





